सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई 25, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान

 भादरा खबर:25 जुलाई 2022 तहसील भादरा के चिड़िया गांधी में हुए गौहत्या मामले बीत रहा एक एक दिन गोभक्तों को आक्रोशित कर रहा है।भादरा के वर्तमान विधायक बलवान पूनिया ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है।बलवान पूनिया की यह चुप्पी का राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा का विषय है।सोशल मीडिया पर आए दिन लोग बलवान पूनिया व उनकी टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस सबके बावजूद बलवान पुनिया ने गौहत्या मामले में एक शब्द नही बोला है।बलवान पुनिया की टीम मुद्दे से भटकाने के लिए गांधी बड़ी में हो रहे आंदोलन में करन बेनिवाल के द्वारा बोले गए एक वाक्य को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान गांधी बड़ी में लोगों को संबोधित करते समय करण बेनीवाल की जीभ फिसल गई।जिसे कामरेड बड़ा मुद्दा बनाकर गौहत्या के मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश कर रहे है।उनके इस प्लान से कॉमरेडों को दो फायदे दिख रहे है।एक तो इससे बलवान पूनिया के खिलाफ उठ रहे आक्रोश से जनता का ध्यान भटक जाएगा।दूसरा करण बैनीवाल पर बेफिजूल आरोप लगाकर गौह

तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय

भादरा खबर:25 जुलाई 2022  चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या को लेकर भादरा तहसील की जनता में काफी आक्रोश है।उससे भी ज्यादा भादरा की जनता वर्तमान विधायक व पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी द्वारा बेरूखी दिखाने से ज्यादा आक्रोशित है। गौहत्या को लेकर बलवान पूनिया की भाषा बोल गए जयदीप डूडी,गौवध बोलने से जनता में भयंकर आक्रोश हनुमानगढ़ खबर: शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम गौहत्या की पुष्टि होने के बाद भादरा विधायक बलवान पूनिया द्वारा जारी किए गए पत्र में गौहत्या की बजाय गौवध बुलाने से गौभक्त(हिंदू) काफी गुस्से में नजर आ रहे है।रविवार को पब्लिक खबर टुडे को पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी ने इंटरव्यू दिया जिसमें वो भी गौहत्या की बजाय गौवध शब्द का इस्तेमाल कर रहे है। संजीव बैनीवाल को बदनाम करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश,जानकर दंग रह जाओगे तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी पापी या राक्षस को जनहित के लिए मारना वध कहा गया है।लेकिन किसी निर्दोष प्राणी को मारने पर हत्या ही माना जाता है।मौ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट