लोकसभा चुनाव 2019 को मद्देनजर रखते हुए सभी विपक्षी पार्टियों ने मोदी को हराने के लिए महागठंधन किया है।बीजेपी की तरफ से पीएम का उमीदवार नरेंद्र मोदी ही होंगे।अगर विपक्षी पार्टियों कि बात करें तो इसमें सबसे उपर नाम राहुल गांधी का ही है।राहुल गांधी मोदी के सामने कमजोर नजर आते है।अगर राहुल गांधी की बजाय इन दो नेताओं को मैदान में उतारा जाए तो अलग ही नजारा बन सकता है। 1.अखिलेश यादव – अगर मोदी के सामने एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी की बात करे तो राहुल गांधी के बाद उनका ही नाम आता है।अखिलेश यादव एक उभरते व युवा नेता है जो कि एक अच्छे प्रतिद्वंद्वी माने जा सकते है।यह हम इसलिए कह रहे है क्योंकि राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाना इस समय सही नहीं होगा क्योंकि राहुल गांधी ने आज के युवा पीएम की छवि नहीं देख पा रहे है। 2.मायावती– बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी एक अच्छी पीएम उम्मीदवार बन सकती है।मायावती एक पिछड़े वर्ग से आती है तो पीएम पद की इनकी दावेदारी में भी काफी मजबूती आती है।यह एक अच्छी राजनेता मानी जाती है।पिछड़ा वर्ग से होने के कारण इनको भी अच्छी खासी पीएम उम्मीदवार माना जा सकता है।