सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जयदीप_डूडी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय

भादरा खबर:25 जुलाई 2022  चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या को लेकर भादरा तहसील की जनता में काफी आक्रोश है।उससे भी ज्यादा भादरा की जनता वर्तमान विधायक व पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी द्वारा बेरूखी दिखाने से ज्यादा आक्रोशित है। गौहत्या को लेकर बलवान पूनिया की भाषा बोल गए जयदीप डूडी,गौवध बोलने से जनता में भयंकर आक्रोश हनुमानगढ़ खबर: शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम गौहत्या की पुष्टि होने के बाद भादरा विधायक बलवान पूनिया द्वारा जारी किए गए पत्र में गौहत्या की बजाय गौवध बुलाने से गौभक्त(हिंदू) काफी गुस्से में नजर आ रहे है।रविवार को पब्लिक खबर टुडे को पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी ने इंटरव्यू दिया जिसमें वो भी गौहत्या की बजाय गौवध शब्द का इस्तेमाल कर रहे है। संजीव बैनीवाल को बदनाम करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश,जानकर दंग रह जाओगे तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी पापी या राक्षस को जनहित के लिए मारना वध कहा गया है।लेकिन किसी निर्दोष प्राणी को मारने पर हत्या ही माना जाता है।मौ

अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा?

 Bhadra news:27 June भादरा विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल बलवान पूनियां विधायक है जो कि कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की टिकट से चुनाव जीते थे।इस बार बलवान पूनियां के कांग्रेस में जाने के आसार नजर आ रहे है।तो आइए आगे जानते है कि अगर वो कांग्रेस में गए तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा। संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर पूर्व विधायक जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा                             अगर किसी कारणवश कांग्रेस इनको टिकट नही देती है तो इनका राजनीतिक करियर खत्म हुआ समझ सकते है।पिछले विधानसभा चुनाव में इनका चुनाव न लड़ने का फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है।बताया तो यह भी जाता है कि इन्होंने अपने वोटरों को बलवान पूनियां को वोट देने का इशारा दिया था।उस समय इनकी सोच यह थी कि उस समय के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सुरेश भड़िया को कम से कम वोट मिले।वो इस तरह से कांग्रेस हाई कमान को यह संदेश देना चाहते थे कि सुरेश भड़िया कमजोर प्रत्याशी है। जयदीप डूडी द्वारा कॉमरेड बलवान पूनियां को अंदरखाने समर्थन दिया गया था जिसके कारण बलवान पूनियां चुनाव में विजय