सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दिनेश कार्तिक खा सकते है वर्ल्ड कप मे ऋषभ पंत की जगह

 स्पोर्ट्स न्यूज ;भादरा खबर 

साउथ अफ्रीका के साथ हाल ही मे सम्पन्न हुई सीरीज के बाद ये कयास लगाया जा रहा है की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर हो सकते है। इस सीरीज मे पहले मैच के अलावा ऋषभ पंत रन बनाने के लिए तरसते दिखाई दिए। आपको बता दे की इस सीरीज मे केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था लेकिन सीरीज शुरू होने से एन पहले चोट लगने के कारण वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे । 

केएल राहुल की चोट ने बनाया था ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान 

राहुल की चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की कमान ऋषभ पंत को मिली लेकिन पूरी सीरीज मे पंत की कप्तानी व बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इस सीरीज मे भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर रही थी लेकिन पहले व दूसरे मैच मे भारत की हार की एक वजह ऋषभ की कप्तानी भी है। कई दिग्गजों ने भी ऋषभ की कप्तानी ओर सवाल उठाए थे।

ईशान किशन की जबरस्त फार्म ने बढाई ऋषभ की चिंता 

साउथ अफ्रीका से हाल मे सम्पन्न सीरीज मे ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।ईशान किशन मैन ऑफ दी सीरीज के हकदार थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शानदार परफ़ोर्मेंस ने बाजी मार ली। अगर पंत की खराब फॉर्म आईपीएल व इस सीरीज की तरह रही तो टीम इंडिया से दरवाजे बंद हो सकते है।

 

दिनेश कार्तिक खा सकते है वर्ल्ड कप मे ऋषभ पंत की जगह 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सम्पन्न सीरीज मे दिनेश कार्तिक की खतरनाक फार्म ने उनके लिए वर्ल्ड कप टीम के लिए दरवाजे खोल दिए है।इस सीरीज मे दिनेश कार्तिक ने छठे व सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका मे नजर आये थे।आईपीएल मे फिनिशिंग एबिलिटी दिखाने वाले कार्तिक ने टीम इंडिया की तरफ से भी फार्म बरकरार रखी। अगर कार्तिक इसी प्रदर्शन को आयरलैंड दौरे पर भी बरकरार रखते है तो वो वर्ल्ड कप की टीम मे अपना स्थान पक्का कर लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर ऐसा ही फार्म बरकरार रखा तो ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप मे विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।

संजू सेमसन भी है दौड़ मे शामिल 

आईपीएल मे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सेमसन भी ऋषभ की जगह वर्ल्ड कप टीम मे अपना दावा ठोक चुके है। आईपीएल मे अपनी शानदार कप्तानी व बल्लेबाजी के दम पर संजू अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का सफर तय करवा चुके है। आपको बताते चले की संजू आगामी सीरीज जो आयरलैंड के खिलाफ है उसके लिए चुने जा चुके है। इस सीरीज से ऋषभ पंत बाहर कर दिए गए है। 


इस आर्टिकल को आप भादरा खबर के ऑफिसियल ब्लॉग पर पढ़ रहे है।भादरा की खबरों के लिए हमे फॉलो करना न भूले।

अग्निपथ का हिंसक विरोध करने वाले देशद्रोही है?

बिना खबर अचानक से बाबा रहीम आए जेल से बाहर,प्रेमियों मे खुशी की लहर

बीजेपी नेता ने किया बलवान पूनियां को सम्मानित,भादरा के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज