सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर 2, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक बलवान पूनियां के लिये किसान से ज्यादा चुनाव जरूरी,अब बहती गंगा में हाथ धोने चले

आखिरकार किसान आंदोलन को सफल होते देख भादरा विधायक बलवान पूनियां भी इस बहती गंगा में हाथ धोने दिल्ली की तरफ चल पड़े। पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव सम्पन्न होने के तुरंत बाद बलवान पूनियां ने भादरा से दिल्ली की तरफ रुख कर लिया है।2 दिसम्बर के दिन बलवान पुनियां अपने साथियों के साथ टिकरी बॉर्डर पहुंच चुके है।लोग सोशल मीडिया पर विधायक जी को ट्रोल कर सवाल पूछ रहे है कि चुनाव जरूरी थे या किसान आंदोलन। इस किसान आंदोलन में बलवान पूनियां का इतने दिनों बाद जाना सभी को अखर रहा है।किसान आंदोलन पिछले कई दिनों से चल रहा है लेकिन बलवान पूनियां जो कि एक किसान नेता है,द्वारा इतने दिनों बाद आंदोलन में पहुंचना यह दर्शाता है कि बलवान पुनिया जी अपनी राजनीति चमकाने में लगे है। हमारा यह पोस्ट डालने का यह बिल्कुल मतलब नही है कि हम किसान के हक में नही है या किसान आंदोलन के पक्ष में नही है।हम बिल्कुल खुले मन से किसान आंदोलन का समर्थन करते है लेकिन विधायक बलवान पुनिया द्वारा इस तरह की राजनीति की बिल्कुल आशा नही करते है।  हमारा बलवान पुनिया जी से सीधा सवाल है कि अगर आप सच्चे किसान हितेषी थ

जॉन 14 से पिंकी रानी की जीत के समीकरण क्या है जानिये!

जिला परिषद हनुमानगढ़ के चुनावों में इस बार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भादरा के सभी जॉन में अपने प्रत्याशी उतारे है।23 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न हो चुके है लेकिन इसके परिणाम 8 दिसम्बर को आने है।चलिए जानते है जॉन 14 के चुनावी संग्राम के बारे में। जॉन 14 से मौजूदा विधायक बलवान पूनियां भी पार्षद रह चुके है।इस बार कोविड के कारण चुनाव काफी देर से हुए है।माकपा ने इस जॉन से पारस डूडी के नाम पर काफी पहले ही मुहर लगा दी थी।इस बार चुनाव में जब महिला सीट आई तो पारस डूडी की सुपुत्री पिंकी रानी ने ताल ठोकी।शुरुआत में माकपा ने अपने दमदार प्रत्याशी को उतार कर एकतरफा दावेदारी पेश कर दी थी।माकपा के अनुसार यह सीट एकतरफा जीत रही है लेकिन आइये जाने पिंकी रानी की जीत के समीकरण। जॉन 14 में माकपा का दबदबा रहता है क्योकि बलवान पूनियां का यहां दमदार प्रभाव है।इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अलीशा सुपुत्री पुरुषोत्तम कालीरावणा को अपना प्रत्याशी बनाया।अलीशा को प्रत्याशी बनाने के कई कारण थे जिसमें से एक कारण यह था कि पिंकी रानी काफी शिक्षित प्रत्याशी थी।दूसरा कारण यह भी था कि सागड़ा गांव व अमरपुरा गा