सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भादरा_विधानसभा क्षेत्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलवान पुनिया :एक ऐसा विधायक जो काम कम,शोर ज्यादा करता है

 Bhadra news:16 july 2022 भादरा विधायक बलवान पूनिया के बारे में एक बात तो मशहूर हो गई है की कम काम करके भी ज्यादा वाह-वाही ली जा सकती है।   संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर काम थोड़ा मगर शोर पूरा करते है विधायक जी भादरा विधायक बलवान पूनिया जैसे ही कोई छोटा मोटा काम करते है वैसे ही इनकी टीम उस काम के पूरे नम्बर लेने की फिराक में रहती है।कहीं कोई मीटिंग हो या कोई उद्घाटन उस काम की पूरी वीडियोग्राफी की जाती है और फिर उसे वायरल करने की कोशिश की जाती है।हाल ही में एक 4 किलोमीटर की सड़क बनाकर भी विधायक जी हाइवे बनाने जैसी फीलिंग ले रहे है। अग्निपथ का हिंसक विरोध करने वाले देशद्रोही है? शायद आफिस से ज्यादा फेसबुक पर ज्यादा काम करते है विधायक जी विधायक बलवान पूनिया जी युवाओं में हमेशा चर्चित रहने के लिए फेसबुक पर कोई न कोई कंटेंट डालते रहते है।हमेशा फेसबुक पर छाए रहने की कोशिश में लगे बलवान पूनिया जी को देखकर लगता है कि वो अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे है। क्या बलवान पूनियां के

अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा?

 Bhadra news:27 June भादरा विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल बलवान पूनियां विधायक है जो कि कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की टिकट से चुनाव जीते थे।इस बार बलवान पूनियां के कांग्रेस में जाने के आसार नजर आ रहे है।तो आइए आगे जानते है कि अगर वो कांग्रेस में गए तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा। संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर पूर्व विधायक जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा                             अगर किसी कारणवश कांग्रेस इनको टिकट नही देती है तो इनका राजनीतिक करियर खत्म हुआ समझ सकते है।पिछले विधानसभा चुनाव में इनका चुनाव न लड़ने का फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है।बताया तो यह भी जाता है कि इन्होंने अपने वोटरों को बलवान पूनियां को वोट देने का इशारा दिया था।उस समय इनकी सोच यह थी कि उस समय के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सुरेश भड़िया को कम से कम वोट मिले।वो इस तरह से कांग्रेस हाई कमान को यह संदेश देना चाहते थे कि सुरेश भड़िया कमजोर प्रत्याशी है। जयदीप डूडी द्वारा कॉमरेड बलवान पूनियां को अंदरखाने समर्थन दिया गया था जिसके कारण बलवान पूनियां चुनाव में विजय