भादरा खबर :15 जुलाई 2022
आजकल सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने नोहर विधायक अमित चाचाण को भेजा है।यह पत्र नोहर तहसील को नवीन जिला बनाने के सम्बंध में है।
क्या खास है इस पत्र में जो वायरल हुआ है
जैसा कि इस पत्र को पढ़कर ज्ञात होता है कि नोहर के वर्तमान विधायक अमित चाचाण जी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोई पत्र भेजा था जिसका यह जवाब आया है।विधायक अमित चाचाण ने नोहर को जिला बनाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा था जो 18 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को प्राप्त हुआ था।
कब तक जिला बन जायेगा नोहर
इस पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री जी ने अमित चाचाण जी को उनके पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि नोहर को जिला बनाने की प्रक्रिया के तहत इसे मुख्य शासन सजीव,राजस्व,उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया है।
अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा?
अब आगे की कार्रवाई मुख्य शासन सचिव व राजस्व विभाग तय करेंगे जिसमे उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग का भी अहम हिस्सा रहेगा।नोहर को जिला बनाने की कवायद पिछले डेढ़ दशक से जारी है।नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने भी काफी नोहर को जिला बनाने की मांग उठाई थी जो किसी कारणवश ठंडे बस्ते में चली गई थी।जिस तरह से नोहर में आरटीओ कार्यालय बना था उससे यह अंदेशा हो गया था कि नोहर जल्द ही जिला बन जायेगा।
क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे बलवान फगेड़िया,जानिए क्या दिया जवाब
माना यह जा रहा है कि चुरू जिले की एक दो तहसील व नोहर, भादरा एवम रावतसर आदि तहसीलों को नोहर जिले में शामिल किया जायेगा।आपको बताते चले कि पूर्व में नोहर तहसील गंगानगर जिले में आती थी जो बाद में हनुमानगढ़ जिला बनने पर हनुमानगढ़ के अंतर्गत आ गई।अब बहुत जल्द नोहर खुद भी एक जिला बन जायेगा।
बिना खबर अचानक से बाबा रहीम आए जेल से बाहर,प्रेमियों मे खुशी की लहर