सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

mandrup verma लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे बलवान फगेड़िया,जानिए क्या दिया जवाब

 भादरा खबर:25 जून कौन है बलवान फगेड़िया जिनकी इतनी चर्चा रहती है? आज के दिन भादरा तहसील में बलवान पूनियां के बाद बलवान फगेड़िया का नाम आता है।बलवान फगेड़िया जो भादरा के युवाओ में खासे चर्चा में रहते है व भादरा के युवा उन्हें अपना आदर्श मानते है। बलवान फगेड़िया जो प्रधान बनने के प्रबल दावेदार होने के बावजूद उपप्रधान बने हुए है।बलवान फगेड़िया जिसे भादरा में बलवान के बाद कॉमरेडों का भविष्य का नेता माना जा रहा है।आज भादरा लाइव के चर्चित पत्रकार गुलशन जी सोनी ने उनसे करारे सवाल किए जिनके बड़े शानदार जवाब भी मिले।आइये जाने कुछ शानदार सवाल व उनके जवाब क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे बलवान फगेड़िया,जानिए क्या दिया जवाब गुलशन सोनी द्वारा किये गए सवालों में सबसे शानदार सवाल यही था कि अगर वर्तमान विधायक बलवान पूनियां आगामी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट मिलता है तो क्या बलवान फगेड़िया सी.पी.एम. की टिकट से चुनाव लड़ेंगे।इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार से उनके अच्छे सम्बन्ध है लेकिन अगर उनके साथ गठबन्धन बनता है तो वो बलवान पुनिया के साथ रहेंगे।इस दौरान गुलशन सोन

भादरा खबर:एक पत्रकार मंदरूप जो खुद गाली देकर इल्जाम संजीव बेनीवाल पर डाल देता है

भादरा खबर:24 जून  मेलखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन के दौरान हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नही ले रहा है।मंदरूप वर्मा नामक पत्रकार ने भिरानी थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है। असल मे पत्रकार मंदरूप वर्मा मामले कि सच्चाई क्या है?  गत 27 मई को पत्रकार मंदरूप ने अपने गांव सूरतपुरा के सरपंच प्रताप बैनीवाल को फोन मिलाया व पानी से सम्बंधित मुद्दा उठाया।इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ साफ दोनों पक्षो को सुना जा सकता है।इस बातचीत में मंदरूप वर्मा खुद अपने पिता समान सरपंच से अभद्रतापूर्ण तरीके से बात कर रहा है।इस ऑडियो में साफ साफ सुना जा सकता है कि पत्रकार मंदरूप सरपंच को ऐसी की तैसी जैसे शब्दों से सम्बोधित कर रहा है।तू तड़ाक की भाषा भी खुद पत्रकार महोदय ही कर रहे है। खुद ही गाली देकर खुद को दूध का धुला समझ रहे है पत्रकार महोदय  इस ऑडियो में मंदरूप वर्मा खुद गाली निकलते नजर आ रहे है लेकिन वो अपनी लाइव वीडियो में खुद को निर्दोष बता रहे है।इस तरह वो ओछी पत्रकारिता की मिसाल पेश कर रहे है।सरपंच जैसे पद पर विराजमान शख्स को तू तड़ाक व ऐसी तैसी जैस

भादरा खबर: रिपोर्टर मंदरूप के साथ हुई बदतमीजी,जानिए पूरा मामला

 भादरा खबर:23 जून आज मेलखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमे पूर्व भादरा विधायक संजीव बेनीवाल,कमला कस्वां जैसे बड़े बड़े भाजपाई जनप्रतिनिधि आये हुए थे।इस आयोजन को मेलखेड़ा के युवा भाजपा नेता सुनील बराला ने आयोजित किया था। रिपोर्टर मंदरुप वर्मा इस आयोजन का लाइव टेलीकास्ट कर रहे थे जाने माने रिपोर्टर मंदरूप वर्मा भी इस कार्यक्रम की कवरिंग करने के लिए वहां अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।यह कार्यक्रम बहुत ही शांति से चल रहा था कि अचानक मंदरूप को कार्यक्रम की कवरिंग करने से रोक दिया गया व उनके साथ धक्का मुक्की की गई। जानिए क्या था पूरा मामला इसी कार्यक्रम के दौरान सूरतपुरा पंचायत के वर्तमान सरपंच प्रताप बेनीवाल रिपोर्टर मंदरूप की किसी बात से इतना भड़क गए कि उन्हें कार्यक्रम से जाने का कह दिया।आपको बता दे कि मंदरूप वर्मा व सरपंच प्रताप बेनीवाल एक ही गांव सूरतपुरा से है।इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है जिसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है। वीडियो हो रहा है वायरल,सरपंच प्रताप बेनीवाल आये गुस्से में नजर रिपोर्टिंग के दौरान मंदरूप के साथ हुई

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट