सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कॉमरेड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Breaking News: कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई

 भादरा खबर:26 जुलाई 2022 चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या से जुड़ी एक खबर ने भादरा की राजनीति में तूफान ला दिया है।खबर आ रही है कि 11 जुलाई को गिरफ्तार गौहत्यारो को जमानत दिलाने वालों की पहचान सामने आ गई है।  कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई तहसील भादरा से एक बहुत बड़ी खबर आई है जिससे कॉमरेडों का पर्दाफाश हो गया है।खबर के अनुसार 11 जुलाई को गौहत्या के दिन गिरफ्तार हुए गुनहगारों की जमानत बलवान पूनिया के खास लोगों ने करवाई थी।जानकारी के अनुसार गौहत्या के गुनाहगारों की जमानत सरपंच नंदलाल बिस्सू के खास ओम बादी ने करवाई थी।आपको बता दे कि नंदलाल बिस्सू मौजूदा विधायक बलवान पूनिया का खास है।खास बात ये है कि ये सब भी उसी गांव से है जहाँ गौहत्या हुई है।अपने ही गांव में हुई निंदनीय घटना के साथ खड़े होकर इन कॉमरेडों ने घृणित कार्य किया है।आपको यह भी बता दे कि इस घटना का मुख्य आरोपी मुस्सा अभी तक फरार है। ये है बलवान पूनिया की चुप्पी का राज इस खबर के बाद एक के बाद एक परते जुड़ती जा रही है।विधायक बलवान पूनिया की चुप्पी के पीछे का शायद यही एक राज था जो अब भादरा की जनता के साम

अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान

 भादरा खबर:25 जुलाई 2022 तहसील भादरा के चिड़िया गांधी में हुए गौहत्या मामले बीत रहा एक एक दिन गोभक्तों को आक्रोशित कर रहा है।भादरा के वर्तमान विधायक बलवान पूनिया ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है।बलवान पूनिया की यह चुप्पी का राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा का विषय है।सोशल मीडिया पर आए दिन लोग बलवान पूनिया व उनकी टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस सबके बावजूद बलवान पुनिया ने गौहत्या मामले में एक शब्द नही बोला है।बलवान पुनिया की टीम मुद्दे से भटकाने के लिए गांधी बड़ी में हो रहे आंदोलन में करन बेनिवाल के द्वारा बोले गए एक वाक्य को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान गांधी बड़ी में लोगों को संबोधित करते समय करण बेनीवाल की जीभ फिसल गई।जिसे कामरेड बड़ा मुद्दा बनाकर गौहत्या के मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश कर रहे है।उनके इस प्लान से कॉमरेडों को दो फायदे दिख रहे है।एक तो इससे बलवान पूनिया के खिलाफ उठ रहे आक्रोश से जनता का ध्यान भटक जाएगा।दूसरा करण बैनीवाल पर बेफिजूल आरोप लगाकर गौह

अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा?

 Bhadra news:27 June भादरा विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल बलवान पूनियां विधायक है जो कि कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की टिकट से चुनाव जीते थे।इस बार बलवान पूनियां के कांग्रेस में जाने के आसार नजर आ रहे है।तो आइए आगे जानते है कि अगर वो कांग्रेस में गए तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा। संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर पूर्व विधायक जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा                             अगर किसी कारणवश कांग्रेस इनको टिकट नही देती है तो इनका राजनीतिक करियर खत्म हुआ समझ सकते है।पिछले विधानसभा चुनाव में इनका चुनाव न लड़ने का फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है।बताया तो यह भी जाता है कि इन्होंने अपने वोटरों को बलवान पूनियां को वोट देने का इशारा दिया था।उस समय इनकी सोच यह थी कि उस समय के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सुरेश भड़िया को कम से कम वोट मिले।वो इस तरह से कांग्रेस हाई कमान को यह संदेश देना चाहते थे कि सुरेश भड़िया कमजोर प्रत्याशी है। जयदीप डूडी द्वारा कॉमरेड बलवान पूनियां को अंदरखाने समर्थन दिया गया था जिसके कारण बलवान पूनियां चुनाव में विजय

भादरा खबर:एक पत्रकार मंदरूप जो खुद गाली देकर इल्जाम संजीव बेनीवाल पर डाल देता है

भादरा खबर:24 जून  मेलखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन के दौरान हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नही ले रहा है।मंदरूप वर्मा नामक पत्रकार ने भिरानी थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है। असल मे पत्रकार मंदरूप वर्मा मामले कि सच्चाई क्या है?  गत 27 मई को पत्रकार मंदरूप ने अपने गांव सूरतपुरा के सरपंच प्रताप बैनीवाल को फोन मिलाया व पानी से सम्बंधित मुद्दा उठाया।इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ साफ दोनों पक्षो को सुना जा सकता है।इस बातचीत में मंदरूप वर्मा खुद अपने पिता समान सरपंच से अभद्रतापूर्ण तरीके से बात कर रहा है।इस ऑडियो में साफ साफ सुना जा सकता है कि पत्रकार मंदरूप सरपंच को ऐसी की तैसी जैसे शब्दों से सम्बोधित कर रहा है।तू तड़ाक की भाषा भी खुद पत्रकार महोदय ही कर रहे है। खुद ही गाली देकर खुद को दूध का धुला समझ रहे है पत्रकार महोदय  इस ऑडियो में मंदरूप वर्मा खुद गाली निकलते नजर आ रहे है लेकिन वो अपनी लाइव वीडियो में खुद को निर्दोष बता रहे है।इस तरह वो ओछी पत्रकारिता की मिसाल पेश कर रहे है।सरपंच जैसे पद पर विराजमान शख्स को तू तड़ाक व ऐसी तैसी जैस