सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून 24, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भादरा खबर:एक पत्रकार मंदरूप जो खुद गाली देकर इल्जाम संजीव बेनीवाल पर डाल देता है

भादरा खबर:24 जून  मेलखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन के दौरान हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नही ले रहा है।मंदरूप वर्मा नामक पत्रकार ने भिरानी थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है। असल मे पत्रकार मंदरूप वर्मा मामले कि सच्चाई क्या है?  गत 27 मई को पत्रकार मंदरूप ने अपने गांव सूरतपुरा के सरपंच प्रताप बैनीवाल को फोन मिलाया व पानी से सम्बंधित मुद्दा उठाया।इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ साफ दोनों पक्षो को सुना जा सकता है।इस बातचीत में मंदरूप वर्मा खुद अपने पिता समान सरपंच से अभद्रतापूर्ण तरीके से बात कर रहा है।इस ऑडियो में साफ साफ सुना जा सकता है कि पत्रकार मंदरूप सरपंच को ऐसी की तैसी जैसे शब्दों से सम्बोधित कर रहा है।तू तड़ाक की भाषा भी खुद पत्रकार महोदय ही कर रहे है। खुद ही गाली देकर खुद को दूध का धुला समझ रहे है पत्रकार महोदय  इस ऑडियो में मंदरूप वर्मा खुद गाली निकलते नजर आ रहे है लेकिन वो अपनी लाइव वीडियो में खुद को निर्दोष बता रहे है।इस तरह वो ओछी पत्रकारिता की मिसाल पेश कर रहे है।सरपंच जैसे पद पर विराजमान शख्स को तू तड़ाक व ऐसी तैसी जैस