सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 8, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक छोटे से बच्चे ने लगाया गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप,वीडियो हो रहा वायरल

 भादरा खबर:8 अगस्त 2022 तहसील भादरा में एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बच्चा गहलोत सरकार की नाकामी बता रहा है।गले मे माला डालकर इस बच्चे ने शानदार अंदाज में गहलोत सरकार को उसके वादों की याद दिलाई। एक छोटे से बच्चे ने लगाया गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे बलवान फगेड़िया,जानिए क्या दिया जवाब अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा? भादरा खबर:एक पत्रकार मंदरूप जो खुद गाली देकर इल्जाम संजीव बेनीवाल पर डाल देता है अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि बच्चा गहलोत सरकार द्वारा किये गए एक वादे को याद दिला रहा है।गले मे माला पहनकर बच्चा बोल रहा है कि पिछले साल गहलोत सरकार ने वादा किया था कि पहली से लेकर आठवीं तक के सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म दी जाएगी लेकिन अभी तक कोई ड्रेस नही मिली है।बच्चा इस वीडियो मे यह भी कह रहा है कि प्रिंसीपल बोल रहा है कि खुद के पैसों से ड्रेस लेकर आओ।बच्चा बता रहा है कि गरीब बच्चे ड्रेस कैसे लेकर आएंगे।बच्चे ने अपना नाम भूपेंद्र स्वामी बताया है।

सरसों में आया उछाल,जानिए आज के सरसों के बोली भाव

 भादरा खबर:8 अगस्त 2022 आज हनुमानगढ़ जिले के आसपास की कई मंडियों में अनाज के भाव मे काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।सरसों के भाव मे कई जगह काफी उछाल तो कहीं गिरावट नजर आई। सरसों में आया उछाल,जानिए आज के सरसों के बोली भाव  कालांवाली अनाज मंडी में सरसों का भाव 6100 रुपये सिरा रेट रहा तथा औसतन भाव 5900 से 6000 के बीच रहा है।वही न्यूनतम भाव 5700 की बोली पर बिकी। रावतसर की मंडी में सरसों का भाव सरसों का बोली भाव 6291 रुपये(Lab 41.13) तथा सरसो का बोली भाव 5880 रुपये(Lab 38) तथा सरसो का बोली भाव 5833 रुपये(Lab 37.58) का रहा तथा सरसो का बोली भाव 5850 रुपये(Lab 36.51) का रहा। आदमपुर में सरसों का बोली भाव 6400 रुपये रहा है।सिरसा में सरसों का बोली भाव 6192 रुपये का रहा है।नोहर की मंडी में सरसों का भाव 5900 रुपये से 6300 रुपये के बीच बोली लगी। इसी तरह भादरा व आसपास की खबरों के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट