सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भादरा खबर: रिपोर्टर मंदरूप के साथ हुई बदतमीजी,जानिए पूरा मामला

 भादरा खबर:23 जून

आज मेलखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया था जिसमे पूर्व भादरा विधायक संजीव बेनीवाल,कमला कस्वां जैसे बड़े बड़े भाजपाई जनप्रतिनिधि आये हुए थे।इस आयोजन को मेलखेड़ा के युवा भाजपा नेता सुनील बराला ने आयोजित किया था।

रिपोर्टर मंदरुप वर्मा इस आयोजन का लाइव टेलीकास्ट कर रहे थे

जाने माने रिपोर्टर मंदरूप वर्मा भी इस कार्यक्रम की कवरिंग करने के लिए वहां अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।यह कार्यक्रम बहुत ही शांति से चल रहा था कि अचानक मंदरूप को कार्यक्रम की कवरिंग करने से रोक दिया गया व उनके साथ धक्का मुक्की की गई।

जानिए क्या था पूरा मामला

इसी कार्यक्रम के दौरान सूरतपुरा पंचायत के वर्तमान सरपंच प्रताप बेनीवाल रिपोर्टर मंदरूप की किसी बात से इतना भड़क गए कि उन्हें कार्यक्रम से जाने का कह दिया।आपको बता दे कि मंदरूप वर्मा व सरपंच प्रताप बेनीवाल एक ही गांव सूरतपुरा से है।इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है जिसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है।

वीडियो हो रहा है वायरल,सरपंच प्रताप बेनीवाल आये गुस्से में नजर

रिपोर्टिंग के दौरान मंदरूप के साथ हुई इस घटना का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सरपंच प्रताप बेनीवाल कैमरे में काफी गुस्से में नजर आ रहे है।इस वीडियो में सरपंच प्रताप बेनीवाल गुस्से में मंदरूप व इनके साथी कैमरामैन को कार्यक्रम से निकल जाने को बोल रहे है।

मंदरूप ने भिरानी थाने में दर्ज करवाई एफआईआर

रिपोर्टर मंदरूप ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह इस मामले को हिंसा से नही कानूनी रूप से लड़ेंगे इसलिए वह आज 3 बजे भिरानी थाना में रिपोर्ट लिखवाने जा रहे है।अभी तक यह खबर नही आ पाई है कि रिपोर्ट में किस किस का नाम लिखवाया गया है।

नही आई है किसी भाजपा नेता की प्रतिक्रिया

इस मामले पर अभी तक किसी भी भाजपा नेता की तरफ से किसी भी तरह की सफाई या प्रतिक्रिया नही आई है।हालांकि खुद मंदरूप ने फ़ेसबुक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है जिसमे उन्होंने इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ने की बात कही है।उन्होंने कहा है कि वो इस लड़ाई को अहिंसा के मार्ग पर लड़ेंगे व इसमे व्यक्तिगत तौर पर नही लड़ेंगे।

भादरा के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों की सूची में शुमार है मंदरूप

भादरा क्षेत्र में हाल फिलहाल तीन पत्रकार जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है उनमें मंदरूप(पब्लिक खबर टुडे) पहले स्थान पर है।दूसरे स्थान पर गुलशन सोनी(भादरा लाइव)है।तीसरे स्थान पर हाल ही में पत्रकारिता में कूदने वाले राजेन्द्र राजपूत(म्हारो राजस्थान टाइम्स)है।मंदरूप वर्मा भादरा क्षेत्र में सोशल मीडिया न्यूज में क्रांतिकारी भूमिका निभा रहे है।

इस घटना पर आप राय कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताएं ताकि आपकी शानदार प्रतिक्रिया हम अपने न्यूज ब्लॉग में लिख सके।इसके अलावा किसी भी शानदार प्रतिक्रिया व सुझाव आमन्त्रित है।किसी भी तरह की न्यूज आर्टिकल छपवाने के लिए भी हमे कमेंट कर सकते है।


भादरा खबर: दिनेश कार्तिक खा सकते है वर्ल्ड कप मे ऋषभ पंत की जगह