सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Breaking News: गांधी बड़ी प्रकरण पर बलवान पूनिया का बड़ा बयान,दिया शानदार जवाब

 भादरा खबर: 28 जुलाई 2022 भादरा विधायक बलवान पूनिया ने आज भादरा तहसील के गांव शिवदानपुरा बुधेर व गढड़ा गांव में करीब एक करोड़ 90 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कई विषयों पर चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। गांधी बड़ी प्रकरण पर बलवान पूनिया का बड़ा बयान,दिया शानदार जवाब भादरा विधायक बलवान पूनिया से जब गांधी बड़ी प्रकरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही शानदार जवाब दिया।पत्रकार मंदरूप को जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि प्रशासन सही जांच कर रहा है।जब तक जांच की रिपोर्ट कोर्ट में नही चली जाती है तब तक वो कोई बयान जारी नही कर सकते है।जांच चल रही है,दूध का दूध व पानी का पानी होकर रहेगा।किसी भी तरह के बहकावे में लोगों को आने की जरूरत नही है।प्रशासन अपना काम सही ढंग से कर रहा है।भादरा में शांति बनी रहे यही वो चाहते है। Breaking News: कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई गांधी बड़ी में लगा हुआ है कर्फ्यू आपको बताते चले कि गांधी बड़ी में कर्फ्यू लगा हुआ है।पूर्व विधायक संजीव बेनिवाल व उनके सुपुत्र करण

Breaking News: कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई

 भादरा खबर:26 जुलाई 2022 चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या से जुड़ी एक खबर ने भादरा की राजनीति में तूफान ला दिया है।खबर आ रही है कि 11 जुलाई को गिरफ्तार गौहत्यारो को जमानत दिलाने वालों की पहचान सामने आ गई है।  कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई तहसील भादरा से एक बहुत बड़ी खबर आई है जिससे कॉमरेडों का पर्दाफाश हो गया है।खबर के अनुसार 11 जुलाई को गौहत्या के दिन गिरफ्तार हुए गुनहगारों की जमानत बलवान पूनिया के खास लोगों ने करवाई थी।जानकारी के अनुसार गौहत्या के गुनाहगारों की जमानत सरपंच नंदलाल बिस्सू के खास ओम बादी ने करवाई थी।आपको बता दे कि नंदलाल बिस्सू मौजूदा विधायक बलवान पूनिया का खास है।खास बात ये है कि ये सब भी उसी गांव से है जहाँ गौहत्या हुई है।अपने ही गांव में हुई निंदनीय घटना के साथ खड़े होकर इन कॉमरेडों ने घृणित कार्य किया है।आपको यह भी बता दे कि इस घटना का मुख्य आरोपी मुस्सा अभी तक फरार है। ये है बलवान पूनिया की चुप्पी का राज इस खबर के बाद एक के बाद एक परते जुड़ती जा रही है।विधायक बलवान पूनिया की चुप्पी के पीछे का शायद यही एक राज था जो अब भादरा की जनता के साम

अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान

 भादरा खबर:25 जुलाई 2022 तहसील भादरा के चिड़िया गांधी में हुए गौहत्या मामले बीत रहा एक एक दिन गोभक्तों को आक्रोशित कर रहा है।भादरा के वर्तमान विधायक बलवान पूनिया ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है।बलवान पूनिया की यह चुप्पी का राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा का विषय है।सोशल मीडिया पर आए दिन लोग बलवान पूनिया व उनकी टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस सबके बावजूद बलवान पुनिया ने गौहत्या मामले में एक शब्द नही बोला है।बलवान पुनिया की टीम मुद्दे से भटकाने के लिए गांधी बड़ी में हो रहे आंदोलन में करन बेनिवाल के द्वारा बोले गए एक वाक्य को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान गांधी बड़ी में लोगों को संबोधित करते समय करण बेनीवाल की जीभ फिसल गई।जिसे कामरेड बड़ा मुद्दा बनाकर गौहत्या के मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश कर रहे है।उनके इस प्लान से कॉमरेडों को दो फायदे दिख रहे है।एक तो इससे बलवान पूनिया के खिलाफ उठ रहे आक्रोश से जनता का ध्यान भटक जाएगा।दूसरा करण बैनीवाल पर बेफिजूल आरोप लगाकर गौह

तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय

भादरा खबर:25 जुलाई 2022  चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या को लेकर भादरा तहसील की जनता में काफी आक्रोश है।उससे भी ज्यादा भादरा की जनता वर्तमान विधायक व पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी द्वारा बेरूखी दिखाने से ज्यादा आक्रोशित है। गौहत्या को लेकर बलवान पूनिया की भाषा बोल गए जयदीप डूडी,गौवध बोलने से जनता में भयंकर आक्रोश हनुमानगढ़ खबर: शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम गौहत्या की पुष्टि होने के बाद भादरा विधायक बलवान पूनिया द्वारा जारी किए गए पत्र में गौहत्या की बजाय गौवध बुलाने से गौभक्त(हिंदू) काफी गुस्से में नजर आ रहे है।रविवार को पब्लिक खबर टुडे को पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी ने इंटरव्यू दिया जिसमें वो भी गौहत्या की बजाय गौवध शब्द का इस्तेमाल कर रहे है। संजीव बैनीवाल को बदनाम करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश,जानकर दंग रह जाओगे तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी पापी या राक्षस को जनहित के लिए मारना वध कहा गया है।लेकिन किसी निर्दोष प्राणी को मारने पर हत्या ही माना जाता है।मौ

हनुमानगढ़ खबर: शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम

 भादरा खबर: 23 जुलाई 2022 राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र से एक सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़खानी की सूचना आई है।आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के पल्लू क्षेत्र के कल्लासर गांव के गवर्नमेंटउपर प्राइमरी स्कूल की घटना है।आरोपी शिक्षक हनुमान दास स्वामी ने 22 जुलाई शुक्रवार को नाबालिग से छेड़छाड़ की थी।बच्ची ने अपने घरवालों को बताया कि छेड़छाड़ एक कमरे में की जिससे बच्ची के घबराने पर उसे डांटते हुए कहा कि अगर घर पर बताया तो तुम्हे जान से मार दूंगा।उसने यह भी कहा कि पहले भी दो बच्चियों ने घर पर बताया था जिसको वह मार चुका है।इसके बाद परिजनों ने स्कूल में जाकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। Image credit:jantaserishta.com संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर भादरा Breaking News :संजीव बैनीवाल का रिश्तेदार बनेगा देश का उपराष्ट्रपति,जानिए क्या है भादरा कनेक्शन क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे ब

हनुमानगढ़ खबर: पड़ोसी ने पहले रुपये उधार लिए फिर वापस मांगने पर लाठी डंडे से पीट दिया

 भादरा खबर:23 जुलाई 2022 हनुमानगढ़ में एक व्यकि ने किसी को एक हजार रूपये उधार दे रखे थे जिसे वापस करने की कहने पर लाठी डंडो से पिटाई का एक मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में आया है। पड़ोसी ने पहले रुपये उधार लिए फिर वापस मांगने पर लाठी डंडे से पीट दिया जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र संता सिंह निवासी वार्ड नम्बर 58 सुरेशिया ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया है।बलदेव के अनुसार उसने अपने पड़ोसी जगदीश बावरी को एक हजार रुपये उधार दिए थे।21 जुलाई की रात को उसके दो बेटों विक्रम सिंह व बूटा सिंह को रास्ते मे जगदीश बावरी व उसका भाई जीतराम बावरी मिला।उन्होंने उनसे हजार रुपये वापस करने की बात कही तो दो आरोपी गुस्सा हो गए व रुकने की कहके घर चले गए। Image credit:bhaskar.com दोनों आरोपियों के साथ उनका एक अन्य भाई महावीर बावरी व उसकी माँ के साथ तीन चार अन्य लोग आए।उन सबने हाथों में लाठी डंडे ले रखे थे।सबने विक्रम सिंह व बूटासिंह को पीटना शुरू कर दिया।जिससे विक्रम सिंह के हाथ व पैर में काफी चोट आई। पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच शुरू कर दी है।इस मामले की जा

भादरा खबर: दहेज मे ससुराल वालों ने बाइक व फ्रिज नहीं दिया तो कर दी पत्नी की हत्या

भादरा खबर:23 जुलाई 2022  राजस्थान के हनुमानगढ़ एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि शादी में मोटरसाइकिल व फ्रिज नहीं देने की बात पर ससुराल वाले नाराज थे। इस लिए वे उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसीलिए उन्होंने बेटी को जहर पिलाकर मार दिया। Image credit:bhaskar.com दहेज मे ससुराल वालों ने बाइक व फ्रिज नहीं दिया तो कर दी पत्नी की हत्या इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मृतका के पति व सास सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कांता पत्नी इंद्रपाल मेघवाल निवासी बशीर तहसील टिब्बी, जो कि मृतका की बहन है,ने बताया कि उसके साथ ही उसकी बहन बादू देवी की शादी इन्द्रपाल के सगे भाई मंशाराम के साथ 17 मैं 2011 को हुई थी। शादी में उनके माँ बाप ने अपनी हैसियत के अनुसार आभूषण व सामान आदि दिया था। परन्तु शादी के कुछ समय के बाद उसे व उसकी बहन बादू देवी(मृतका) को मंशाराम, इन्द्रपाल व सास कमला देवी आदि ने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक,मानसिक तौर पर  प्रताड़ित करने लगे। दहेज में मोटरसाइकिल व फ्रिज की मांग को लेकर परेशान करने लगे।