भादरा खबर:23 जुलाई 2022
राजस्थान के हनुमानगढ़ एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि शादी में मोटरसाइकिल व फ्रिज नहीं देने की बात पर ससुराल वाले नाराज थे। इस लिए वे उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसीलिए उन्होंने बेटी को जहर पिलाकर मार दिया।
दहेज मे ससुराल वालों ने बाइक व फ्रिज नहीं दिया तो कर दी पत्नी की हत्या
इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मृतका के पति व सास सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कांता पत्नी इंद्रपाल मेघवाल निवासी बशीर तहसील टिब्बी, जो कि मृतका की बहन है,ने बताया कि उसके साथ ही उसकी बहन बादू देवी की शादी इन्द्रपाल के सगे भाई मंशाराम के साथ 17 मैं 2011 को हुई थी। शादी में उनके माँ बाप ने अपनी हैसियत के अनुसार आभूषण व सामान आदि दिया था। परन्तु शादी के कुछ समय के बाद उसे व उसकी बहन बादू देवी(मृतका) को मंशाराम, इन्द्रपाल व सास कमला देवी आदि ने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक,मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। दहेज में मोटरसाइकिल व फ्रिज की मांग को लेकर परेशान करने लगे।
गत 24 मई 2022 को ससुराल वालों ने उससे(कांता) व उसकी बहन बादू देवी(मृतका) के साथ दहेज में मोटरसाइकिल व फ्रिज आदि की मांग लेकर सुबह ही विवाद करना शुरू कर दिया था। उसे घर से निकल जाने या फिर आत्महत्या कर लेने की बात कही। उन्हें खाना भी खाने नहीं दिया।जब यह बात उन्होंने(दोनों बहनो) अपने पीहर वालो को बताई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उन दोनों के साथ काफी मारपीट की। वह यानी कांता अपनी जान बचाकर पीहर चली गई लेकिन बादू देवी को उन्होंने ससुराल में ही कैद कर लिया।
उसके कुछ दिन बाद उन्हें किसी के द्वारा सूचना मिली कि उसकी बहन बादू देवी का हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।तब उसके माता-पिता आदि अस्पताल गए तो पता चला कि पति मंशाराम, इन्द्रपाल व सास कमला आदि ने हत्या करने के इरादे से दहेज की मांग को लेकर शारीरिक,मानसिक रूप से प्रताड़ित कर बादूदेवी को जहर पिला दिया था।बादूदेवी ने इशारा कर बताया कि पति मंशाराम व सास कमला,इन्द्रपाल ने ही उसको जहर दिया है।