बाबा राम रहीम क्या क्या करता है जैल में ।मिडिया दिखा रहा झूठ । बाबा ना रोता है ना ही कोई पागलपन कर रहा
जी हाँ । कैद से छुट कर आए एक कैदी ने किया खुलासा । सजा काट कर आए कैदी ने बताया कि बाबा ने पौधों को पानी देने का काम लिया है । पहले दो लोग पूरे दिन में पौधों को पानी देते थे वहीं बाबा अकेले डेढ़ घंटे के अंदर ही सभी पौधों में पानी डाल देते हैं । बाबा दिन में सिर्फ दो ही रोटी खाते हैं और वे एक डायरी में कुछ लिखते रहते हैं । जैल प्रबन्धन उनकी हाजिरी बैरक के अन्दर ही लेता है क्योंकि वह जब बाहर आते हैं तो बाकी कैदी उन्हें घेर लेते हैं और बाबा से बात करने की कोशिश करते हैं ।
रात में बाबा लगभग नौ बजे कम्बल औढकर ध्यान में बैठते हैं और पूरी रात बैठे हुए ही रहते हैं । बाबा राम रहीम सफेद रंग के कुर्ता पायजामा पहने हुए रहता है । जब बाबा शुरू शुरू में आये थे तो अन्य कैदियों ने पूछा कि बाबा आप अन्दर कैसे आए तो बाबा ने बताया कि काल का जोर बढ गया है । उन्होंने बताया कि वे नशे के खिलाफ थे और नशा छुड़ाते है जिससे ड्रग माफिया उनके खिलाफ है । इसी वजह से ही उन्हें फसांया गया है । कैदी के अनुसार बाबा ने कहा कि वो न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं । और उन्होंने ये भी कहा कि भगवान् जो भी करते हैं उसमें कोई राज होता है और वह आमजन के हित में होता है ।
रात में बाबा लगभग नौ बजे कम्बल औढकर ध्यान में बैठते हैं और पूरी रात बैठे हुए ही रहते हैं । बाबा राम रहीम सफेद रंग के कुर्ता पायजामा पहने हुए रहता है । जब बाबा शुरू शुरू में आये थे तो अन्य कैदियों ने पूछा कि बाबा आप अन्दर कैसे आए तो बाबा ने बताया कि काल का जोर बढ गया है । उन्होंने बताया कि वे नशे के खिलाफ थे और नशा छुड़ाते है जिससे ड्रग माफिया उनके खिलाफ है । इसी वजह से ही उन्हें फसांया गया है । कैदी के अनुसार बाबा ने कहा कि वो न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं । और उन्होंने ये भी कहा कि भगवान् जो भी करते हैं उसमें कोई राज होता है और वह आमजन के हित में होता है ।
खबर आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें फॉलो करे ।
आप अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये।