सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस बार भादरा के विधायक बन सकते है बलवान पूनियां,जानिए क्या है कारण

भादरा: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की गर्माहट अभी से शुरू हो गई है।राजनीतिक दल अभी से रैलियों व दौरों के माध्यम से अपना प्रचार शुरू कर चुके है।राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की एक तहसील भादरा में अबकी बार माहौल कुछ अलग ही नजर आ रहा है।

मौजूदा विधायक संजीव बेनीवाल का अबकी बार चुनाव जीतना मुश्किल नजर आ रहा है।भादरा की विधानसभा की सीट पाने के लिये सभी छोटे बड़े नेताओं ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है जिनमे प्रमुख है:- जयदीप डूडी,शोभा सिंह डूडी,संजीव बेनीवाल,राजीव कस्वां व कामरेड बलवान पूनियां।इन सबके अलावा कुछ अन्य छोटे मोटे नेता भी अपने अपने दल से सीट पाने के जुगाड़ में है।इन सबके अलावा अबकी बार एक नया चेहरा भी काफी कोशिश कर रहा है-बजरंग सहारण।भव्य फाउंडेशन के मुख्य बजरंग सहारण भी काफी जोरों से चुनाव में किसी दल की टिकट पाने की जुगत में है।


इस बार भादरा के विधायक बन सकते है बलवान पूनियां,जानिए क्या है कारण

इस बार भादरा के एमएलए की दौड़ में सबसे आगे कामरेड बलवान पूनियां नजर आ रहे है।बलवान पूनियां की छवि अब एक किसान नेता की बनने लगी है जिस कारण इनका चुनाव जीतना आसान लग रहा है,जानिए क्या है मुख्य कारण:-
1.कामरेड बलवान पूनियां छात्र नेता है जिस कारण युवा वर्ग में अच्छी खासी पहचान है।
2.इस बार किसान आंदोलन करने के कारण इन्होंने किसानों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है जो इनके लिए फायदेमंद रहेगा।
3.पिछले 2 चुनावों में हारने के कारण इस बार वोटर सहानुभूति के तौर भी इनको वोट देंगे।
4.चुनाव हारने के बाद भी इन्होंने प्रयास जारी रखे है जो इस चुनाव में इनके पक्ष में जाते लग रहे है।
5.कांग्रेस व भाजपा से आमजन नाराज है जिसका फायदा तीसरा पक्ष उठा सकता है और भादरा में मजबूत तीसरा पक्ष कामरेड बलवान पूनियां ही है।