सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

"बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर: भारतीय समाज में बदलाव लाने के महान नेता"

 जातिगत बात करूँ तो तुच्छ वह पुरुष था!  हकीकत की बात करूँ तो सच वह महापुरुष था!!                                              !!अनिल कुमार!!  बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता थे। उन्होंने अपने जीवन में दलितों, वंचितों, पिछड़ों और असमानता से पीड़ित लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने समाज में समानता, न्याय, और भाईचारे का संदेश दिया था। उनके सोच और विचारों ने भारत को समाज में बदलाव लाने में बहुत मदद की है। बाबासाहेब अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने दलितों, गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को समानता के अधिकार दिए थे। उनका संदेश है कि हम सभी को समानता, न्याय और भाईचारे की तलाश करनी चाहिए। उनके विचार भारत के समाज में असमानता को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण ढांचे का हिस्सा बने हुए हैं।

एक छोटे से बच्चे ने लगाया गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप,वीडियो हो रहा वायरल

 भादरा खबर:8 अगस्त 2022 तहसील भादरा में एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बच्चा गहलोत सरकार की नाकामी बता रहा है।गले मे माला डालकर इस बच्चे ने शानदार अंदाज में गहलोत सरकार को उसके वादों की याद दिलाई। एक छोटे से बच्चे ने लगाया गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे बलवान फगेड़िया,जानिए क्या दिया जवाब अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी का भविष्य क्या होगा? भादरा खबर:एक पत्रकार मंदरूप जो खुद गाली देकर इल्जाम संजीव बेनीवाल पर डाल देता है अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि बच्चा गहलोत सरकार द्वारा किये गए एक वादे को याद दिला रहा है।गले मे माला पहनकर बच्चा बोल रहा है कि पिछले साल गहलोत सरकार ने वादा किया था कि पहली से लेकर आठवीं तक के सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म दी जाएगी लेकिन अभी तक कोई ड्रेस नही मिली है।बच्चा इस वीडियो मे यह भी कह रहा है कि प्रिंसीपल बोल रहा है कि खुद के पैसों से ड्रेस लेकर आओ।बच्चा बता रहा है कि गरीब बच्चे ड्रेस कैसे लेकर आएंगे।बच्चे ने अपना नाम भूपेंद्र स्वामी बताया...

सरसों में आया उछाल,जानिए आज के सरसों के बोली भाव

 भादरा खबर:8 अगस्त 2022 आज हनुमानगढ़ जिले के आसपास की कई मंडियों में अनाज के भाव मे काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।सरसों के भाव मे कई जगह काफी उछाल तो कहीं गिरावट नजर आई। सरसों में आया उछाल,जानिए आज के सरसों के बोली भाव  कालांवाली अनाज मंडी में सरसों का भाव 6100 रुपये सिरा रेट रहा तथा औसतन भाव 5900 से 6000 के बीच रहा है।वही न्यूनतम भाव 5700 की बोली पर बिकी। रावतसर की मंडी में सरसों का भाव सरसों का बोली भाव 6291 रुपये(Lab 41.13) तथा सरसो का बोली भाव 5880 रुपये(Lab 38) तथा सरसो का बोली भाव 5833 रुपये(Lab 37.58) का रहा तथा सरसो का बोली भाव 5850 रुपये(Lab 36.51) का रहा। आदमपुर में सरसों का बोली भाव 6400 रुपये रहा है।सिरसा में सरसों का बोली भाव 6192 रुपये का रहा है।नोहर की मंडी में सरसों का भाव 5900 रुपये से 6300 रुपये के बीच बोली लगी। इसी तरह भादरा व आसपास की खबरों के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Breaking News: गांधी बड़ी प्रकरण पर बलवान पूनिया का बड़ा बयान,दिया शानदार जवाब

 भादरा खबर: 28 जुलाई 2022 भादरा विधायक बलवान पूनिया ने आज भादरा तहसील के गांव शिवदानपुरा बुधेर व गढड़ा गांव में करीब एक करोड़ 90 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कई विषयों पर चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। गांधी बड़ी प्रकरण पर बलवान पूनिया का बड़ा बयान,दिया शानदार जवाब भादरा विधायक बलवान पूनिया से जब गांधी बड़ी प्रकरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही शानदार जवाब दिया।पत्रकार मंदरूप को जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि प्रशासन सही जांच कर रहा है।जब तक जांच की रिपोर्ट कोर्ट में नही चली जाती है तब तक वो कोई बयान जारी नही कर सकते है।जांच चल रही है,दूध का दूध व पानी का पानी होकर रहेगा।किसी भी तरह के बहकावे में लोगों को आने की जरूरत नही है।प्रशासन अपना काम सही ढंग से कर रहा है।भादरा में शांति बनी रहे यही वो चाहते है। Breaking News: कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई गांधी बड़ी में लगा हुआ है कर्फ्यू आपको बताते चले कि गांधी बड़ी में कर्फ्यू लगा हुआ है।पूर्व विधायक संजीव बेनिवाल व उनके सुपुत्र ...

Breaking News: कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई

 भादरा खबर:26 जुलाई 2022 चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या से जुड़ी एक खबर ने भादरा की राजनीति में तूफान ला दिया है।खबर आ रही है कि 11 जुलाई को गिरफ्तार गौहत्यारो को जमानत दिलाने वालों की पहचान सामने आ गई है।  कॉमरेडों ने करवाई गौहत्यारो की जमानत,सामने आई बड़ी सच्चाई तहसील भादरा से एक बहुत बड़ी खबर आई है जिससे कॉमरेडों का पर्दाफाश हो गया है।खबर के अनुसार 11 जुलाई को गौहत्या के दिन गिरफ्तार हुए गुनहगारों की जमानत बलवान पूनिया के खास लोगों ने करवाई थी।जानकारी के अनुसार गौहत्या के गुनाहगारों की जमानत सरपंच नंदलाल बिस्सू के खास ओम बादी ने करवाई थी।आपको बता दे कि नंदलाल बिस्सू मौजूदा विधायक बलवान पूनिया का खास है।खास बात ये है कि ये सब भी उसी गांव से है जहाँ गौहत्या हुई है।अपने ही गांव में हुई निंदनीय घटना के साथ खड़े होकर इन कॉमरेडों ने घृणित कार्य किया है।आपको यह भी बता दे कि इस घटना का मुख्य आरोपी मुस्सा अभी तक फरार है। ये है बलवान पूनिया की चुप्पी का राज इस खबर के बाद एक के बाद एक परते जुड़ती जा रही है।विधायक बलवान पूनिया की चुप्पी के पीछे का शायद यही एक राज था जो अब भादरा की जन...

अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान

 भादरा खबर:25 जुलाई 2022 तहसील भादरा के चिड़िया गांधी में हुए गौहत्या मामले बीत रहा एक एक दिन गोभक्तों को आक्रोशित कर रहा है।भादरा के वर्तमान विधायक बलवान पूनिया ने इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है।बलवान पूनिया की यह चुप्पी का राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा का विषय है।सोशल मीडिया पर आए दिन लोग बलवान पूनिया व उनकी टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस सबके बावजूद बलवान पुनिया ने गौहत्या मामले में एक शब्द नही बोला है।बलवान पुनिया की टीम मुद्दे से भटकाने के लिए गांधी बड़ी में हो रहे आंदोलन में करन बेनिवाल के द्वारा बोले गए एक वाक्य को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। अपनी गलतियों का ठीकरा करण बैनीवाल पर फोड़ने की साजिश,जानिए क्या है कॉमरेडों का प्लान गांधी बड़ी में लोगों को संबोधित करते समय करण बेनीवाल की जीभ फिसल गई।जिसे कामरेड बड़ा मुद्दा बनाकर गौहत्या के मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश कर रहे है।उनके इस प्लान से कॉमरेडों को दो फायदे दिख रहे है।एक तो इससे बलवान पूनिया के खिलाफ उठ रहे आक्रोश से जनता का ध्यान भटक जाएगा।दूसरा करण बैनीवाल पर बेफिजूल आरोप लगाकर...

तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय

भादरा खबर:25 जुलाई 2022  चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या को लेकर भादरा तहसील की जनता में काफी आक्रोश है।उससे भी ज्यादा भादरा की जनता वर्तमान विधायक व पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी द्वारा बेरूखी दिखाने से ज्यादा आक्रोशित है। गौहत्या को लेकर बलवान पूनिया की भाषा बोल गए जयदीप डूडी,गौवध बोलने से जनता में भयंकर आक्रोश हनुमानगढ़ खबर: शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम गौहत्या की पुष्टि होने के बाद भादरा विधायक बलवान पूनिया द्वारा जारी किए गए पत्र में गौहत्या की बजाय गौवध बुलाने से गौभक्त(हिंदू) काफी गुस्से में नजर आ रहे है।रविवार को पब्लिक खबर टुडे को पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी ने इंटरव्यू दिया जिसमें वो भी गौहत्या की बजाय गौवध शब्द का इस्तेमाल कर रहे है। संजीव बैनीवाल को बदनाम करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश,जानकर दंग रह जाओगे तो क्या गाय को राक्षस मान रहे है बलवान पूनिया व जयदीप डूडी?जानिए गौहत्या पर उनकी क्या है राय हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी पापी या राक्षस को जनहित के लिए मारना वध कहा गया है।लेकिन किसी निर्दोष प्राणी को मारने पर हत्या ही माना जाता ह...

हनुमानगढ़ खबर: शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम

 भादरा खबर: 23 जुलाई 2022 राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र से एक सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़खानी की सूचना आई है।आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक ने नाबालिग लड़की को कमरे के अंदर बुलाकर किया यह घटिया काम जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के पल्लू क्षेत्र के कल्लासर गांव के गवर्नमेंटउपर प्राइमरी स्कूल की घटना है।आरोपी शिक्षक हनुमान दास स्वामी ने 22 जुलाई शुक्रवार को नाबालिग से छेड़छाड़ की थी।बच्ची ने अपने घरवालों को बताया कि छेड़छाड़ एक कमरे में की जिससे बच्ची के घबराने पर उसे डांटते हुए कहा कि अगर घर पर बताया तो तुम्हे जान से मार दूंगा।उसने यह भी कहा कि पहले भी दो बच्चियों ने घर पर बताया था जिसको वह मार चुका है।इसके बाद परिजनों ने स्कूल में जाकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। Image credit:jantaserishta.com संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर भादरा Breaking News :संजीव बैनीवाल का रिश्तेदार बनेगा देश का उपराष्ट्रपति,जानिए क्या है भादरा कनेक्शन क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ें...

हनुमानगढ़ खबर: पड़ोसी ने पहले रुपये उधार लिए फिर वापस मांगने पर लाठी डंडे से पीट दिया

 भादरा खबर:23 जुलाई 2022 हनुमानगढ़ में एक व्यकि ने किसी को एक हजार रूपये उधार दे रखे थे जिसे वापस करने की कहने पर लाठी डंडो से पिटाई का एक मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में आया है। पड़ोसी ने पहले रुपये उधार लिए फिर वापस मांगने पर लाठी डंडे से पीट दिया जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र संता सिंह निवासी वार्ड नम्बर 58 सुरेशिया ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया है।बलदेव के अनुसार उसने अपने पड़ोसी जगदीश बावरी को एक हजार रुपये उधार दिए थे।21 जुलाई की रात को उसके दो बेटों विक्रम सिंह व बूटा सिंह को रास्ते मे जगदीश बावरी व उसका भाई जीतराम बावरी मिला।उन्होंने उनसे हजार रुपये वापस करने की बात कही तो दो आरोपी गुस्सा हो गए व रुकने की कहके घर चले गए। Image credit:bhaskar.com दोनों आरोपियों के साथ उनका एक अन्य भाई महावीर बावरी व उसकी माँ के साथ तीन चार अन्य लोग आए।उन सबने हाथों में लाठी डंडे ले रखे थे।सबने विक्रम सिंह व बूटासिंह को पीटना शुरू कर दिया।जिससे विक्रम सिंह के हाथ व पैर में काफी चोट आई। पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच शुरू कर दी है।इस मामले क...

भादरा खबर: दहेज मे ससुराल वालों ने बाइक व फ्रिज नहीं दिया तो कर दी पत्नी की हत्या

भादरा खबर:23 जुलाई 2022  राजस्थान के हनुमानगढ़ एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि शादी में मोटरसाइकिल व फ्रिज नहीं देने की बात पर ससुराल वाले नाराज थे। इस लिए वे उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसीलिए उन्होंने बेटी को जहर पिलाकर मार दिया। Image credit:bhaskar.com दहेज मे ससुराल वालों ने बाइक व फ्रिज नहीं दिया तो कर दी पत्नी की हत्या इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मृतका के पति व सास सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कांता पत्नी इंद्रपाल मेघवाल निवासी बशीर तहसील टिब्बी, जो कि मृतका की बहन है,ने बताया कि उसके साथ ही उसकी बहन बादू देवी की शादी इन्द्रपाल के सगे भाई मंशाराम के साथ 17 मैं 2011 को हुई थी। शादी में उनके माँ बाप ने अपनी हैसियत के अनुसार आभूषण व सामान आदि दिया था। परन्तु शादी के कुछ समय के बाद उसे व उसकी बहन बादू देवी(मृतका) को मंशाराम, इन्द्रपाल व सास कमला देवी आदि ने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक,मानसिक तौर पर  प्रताड़ित करने लगे। दहेज में मोटरसाइकिल व फ्रिज की मांग को लेकर परेशान कर...

राजस्थान में भाजपा ने मारी अशोक गहलोत की कांग्रेस में सेंध,दो विधायकों से करवाई क्रॉस वोटिंग

 भादरा खबर:22 जुलाई 2022 हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किले में पभाजपा सेंध लगाने में कामयाब रही है। कांग्रेसी खेमे के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है। इन विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक निर्दलीय और एक सहयोगी दल के विधायक पर शक जताया जा रहा है। image credit: indianexpress.com राजस्थान में भाजपा ने मारी अशोक गहलोत की कांग्रेस में सेंध,दो विधायकों से करवाई क्रॉस वोटिंग राज्यसभा इलेक्शन में कांग्रेस कैंडिडेट को वोट देने के कारण भाजपा से निकाली गई विधायक शोभारानी कुशवाह ने यूपीए कैंडिडेट यशवंत सिन्हा को वोट दिया है। भाजपा ने शोभारानी कुशवाह के बदले कांग्रेसी खेमे से इस बार 2 विधायकों के वोट ले लिए। राष्ट्रपति का चुनाव में जीत दर्ज करने वाली द्रौपदी मुर्मू को राजस्थान से 75 विधायकों के वोट मिले हैं।यशवंत सिन्हा को 123 वोट मिले हैं। कांग्रेसी विधायक भंवरलाल शर्मा और बीटीपी से विधायक राजकुमार रोत ने वोट  नहीं दिया। कुल 200 विधायकों में से कुल 198 विधायकों ने ही वोट दिया था...

संजीव बैनीवाल को बदनाम करने की साजिश का हुआ पर्दाफाश,जानकर दंग रह जाओगे

 भादरा खबर:22 जुलाई 2022 आजकल भादरा में एक नया ही घटनाक्रम चल रहा है।गांव चिड़िया गांधी में हुई गौहत्या ने नया राजनीतिक मोड़ ले रखा है।इस घटना के बाद संजीव बैनीवाल को बदनाम करने के लिए एक नई साजिश रची गई है जिसका आज हम पर्दाफाश करने जा रहे है। अड़ो धड़ों संजीव बैनीवाल पर पड़ो,ये है भादरा की घटिया राजनीति जिस दिन यह घटना हुई उस दिन प्रशासन ने गौहत्या को अफवाह तक करार दे दिया।हालांकि इसकी एफएसएल रिपोर्ट के लिए नमूना भेज दिया गया।उस वक्त प्रशासन ने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जैसे वहां गौकसी नही हुई है।यही से विवाद शुरू होता है।उस वक्त पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल ने इस मामले एफएसएल जांच की मांग की जो प्रशासन द्वारा मान ली गई।हालांकि तब तक प्रशासन व वर्तमान विधायक के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अफवाह करार देकर बकरा या पाड़ा घोषित कर दिया था।इस दौरान पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल दंगा न हो ये सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहे।कार्रवाई में ढील भी इसलिए दी गई ताकि मामले की प्रमाणिकता एफएसएल रिपोर्ट आ जाये।इसके साथ उनको यह भी डर था कि कहीं इस रिपोर्ट में विधायक बलवान पूनिया या प्रशासन फेरबदल ...

The secret of Ivana Trump's mysterious life has been revealed, click here to read full story

New york:BhadraNews24 21 july 2022 Ivana Trump (1949-2022) always had the foremost hair within the room. In her younger years, her frothy blond mane was clipped, and therefore the hairs on her forelocks and at her crown were teased three inches from her scalp. The result was sculptural, dimensional. In later years, she transformed into a beehive—a solid-looking mound on the highest of her head, finished with wispy bangs. Image credit:holywoodlife.com The secret of Ivan Trump's mysterious life has been revealed The Web site TheHairStyler.com calls it "The Ivana Trump Long Straight Updo," and provides its popularity just half a star out of a possible five, but Ivana, always her owner, went her own way. Salih Salon on Manhattan's Upper side has created her hairdo for the past twenty years, and features several photos of her modeling it on their information processing system. the remainder of the photos show women with more contemporary hair, long and loose and withou...

अड़ो धड़ों संजीव बैनीवाल पर पड़ो,ये है भादरा की घटिया राजनीति

 आजकल भादरा की राजनीति का स्तर बिल्कुल गिरता जा रहा है।आज तक भादरा की राजनीति का स्तर कभी इतना नही गिरा जितना इन दिनों गिरा हुआ है।हाल में चिड़िया गांधी में हुई गोकशी ने भादरा की राजनीति में उथल पुथल मचाने की कोशिश की है।11 जुलाई को हुई इस घटना की एफएसएल रिपोर्ट ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया और साबित कर दिया गोकशी हुई है। खुशखबरी:तहसील नोहर जल्दी जिला बनने वाला है,ये रहा सबूत  शादी के 22 साल बाद हुई पहली संतान,संजीव बैनीवाल ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा प्रशासन ने बताया था कि गोकशी नही हुई है जिस दिन यह घटना हुई उस दिन प्रशासन यह पुष्टि नही कर पाया कि यह गाय का वंश था या पाड़ा या बकरा था।हालांकि घटना के बारे में बताने वाली महिला रो रोकर बता रही थी कि मैंने अपनी आंखों से गाय कटती देखी है।प्रशासन के संज्ञान में मामला आने पर यह बताया गया कि मामला प्रथम दृष्टया पाड़ा या बकरे का लग रहा है।अफवाह फैलाने पर उचित कार्रवाई करने की सूचना दे दी गई थी। क्या बलवान पूनियां के सामने चुनाव लड़ेंगे बलवान फगेड़िया,जानिए क्या दिया जवाब अगर बलवान पूनियां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े तो जयदीप डूडी क...

संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका,जानिए पूरी खबर

 भादरा खबर:17 जुलाई 2022 आज पूर्व विधायक श्री संजीव बैनीवाल को अजीतपुरा गांव में मुस्लिम समाज द्वारा समर्थन दिया गया।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह विधायक बलवान पूनिया के लिए बड़ा झटका है। तहसील भादरा में मुस्लिम समाज का बड़ा वोट बैंक बलवान पूनिया के पक्ष में माना जाता रहा है।बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जयदीप डूडी के इशारे पर कांग्रेसी वोट बैंक ने कामरेड बलवान पूनिया को वोट दिए थे।इस कांग्रेसी वोट बैंक का बड़ा धड़ा मुस्लिम समाज था। भादरा Breaking News :संजीव बैनीवाल का रिश्तेदार बनेगा देश का उपराष्ट्रपति,जानिए क्या है भादरा कनेक्शन संजीव बैनीवाल ने दिया विधायक बलवान पूनिया को बड़ा झटका आज अजीतपुरा के सैंकड़ों मुस्लिम भाइयों ने पूर्व विधायक संजीव बैनीवाल को साफा पहनाकर व माला पहनाकर अपना समर्थन दिया।यह मौजूदा विधायक बलवान पूनिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।संजीव बैनीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में काफी मजबूत नजर आ रहे है। बलवान पुनिया :एक ऐसा विधायक जो काम कम,शोर ज्यादा करता है खुशखबरी:तहसील नोहर जल्दी जिला बनने वाला है,ये रहा सबूत  शादी के 22 साल बाद हुई पहली...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट