सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगर 2019 में मोदी को हराना है तो कांग्रेस को खेलना होगा ये बड़ा दांव

दोस्तों जिस तरह से मोदी का जादू पूरे देश मे चल रहा है उसको देखते हुए मोदी को 2019 में हरा पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।अगर मोदी को 2019 में हराना है तो कांग्रेस को कोई बड़ा दांव खेलना पड़ेगा।कांग्रेस को अन्य सभी लोकल पार्टियों को साथ लेकर एक महागठबंधन बनाना होगा।सिर्फ महागठबंधन बना लेने से बात बनने वाली नही है इससे जितना सम्भव नही है।महागठबंधन को जीतने के लिये एक प्रधानमंत्री का दावेदार पहले ही घोषित करना होगा। प्रधानमंत्री का दावेदार राहुल गांधी को न बनाये कांग्रेस आप लोग शायद मेरी इस बात से सहमत ना हो लेकिन यह सत्य है कि अगर महागठबंधन द्वारा राहुल को प्रधानमंत्री का दावेदार बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा तो हार निश्चित है।क्योंकि राहुल गांधी को मीडिया द्वारा "पप्पू" की छवि के कारण जनता प्रधानमंत्री के रूप में नही चाहती है।मेरी यह बात शायद आप को समझ मे न आये लेकिन यह लोगो की सोच है जो मैं आपको बता रहा हूं। एक नया चेहरा बनाना होगा प्रधानमंत्री का दावेदार 2019 में कांग्रेस द्वारा महागठबंधन में से एक युवा चेहरे को आगे करके चुनाव लड़ना चाहिये।ऐसा करने से कांग्रेस के

वसुंधरा को हटाकर रामसिंह कस्वां को बनाया जा सकता है राजस्थान का मुख्यमंत्री

राजस्थान में हो सकते है रामसिंह कस्वां मुख्यमंत्री राजस्थान में वर्तमान सरकार के प्रति नाराजगी व उपचुनावों में हुई हार के बाद एक खबर यह आ रही है कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय हाईकमान ने इसको हरीझंडी दिखा दी है।बताया जा रहा है कि जाटों व ब्राह्मणों की नाराजगी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द भाजपा करने वाली है ऐलान यह खबर सच है या झूठ यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।मगर यह बात विचारनीय है कि वसुंधरा राजे की सरकार से आमजन का विश्वास उठ गया है।यहां तक कि राजपूत भी खुश नही लग रहे है।अतः आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा को अपनी साख रखनी है तो कई कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री की दावेदारी में जाट नेता रामसिंह कस्वां सबसे आगे चल रहे है।उनके अलावा अर्जुनसिंह मेघवाल,राज्यवर्धनसिंह राठौड़ भी इस दौड़ में शामिल है। मौजूदा सरकार से नाखुश है जाट व ब्राह्मण आज की इस वसुंधरा सरकार से जाट व ब्राह्मणों की नाराजगी साफ जाहिर है।इसी नाराजगी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय हाईकमान ने इसे हरी झंडी दिखाई है। हो सक

वसुन्धरा सरकार ने दी "रीट" परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत।

जैसा जी गौरतलब है 11 फरवरी को रीट की परीक्षा होनी है।और हर तरफ से परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने आएंगे।इसी को मद्देनजर रखते हुए वसुंधरा राजे की बीजेपी की सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए एक राहत दी है। रीट के परीक्षार्थी रोडवेज बसों में निशुल्क कर सकेंगें यात्रा। जी हा ये सच है कि रीट की परीक्षा देने वाले प्रतिभागी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।इसके लिये 11 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा में छात्र अपना प्रवेश पत्र के साथ फ़ोटो युक्त पहचान पत्र, परिचालक को दिखाकर निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। निश्चित रूप से यह वसुंधरा सरकार का युवा वर्ग में अपनी साख रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।यह जिस भी मंसूबे के लिए लिया गया फैसला हो मगर रीट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। कुछ राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि हाल ही में सम्पन्न उपचुनावों में जिस तरह बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी उससे कुछ सबक लेते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।लेकिन जो भी हो हम तो यही कहेंगे कि इससे मध्यम व गरीब वर्ग के परीक्षार्थियों को काफी सहायता मिलेगी। ऐसी ही राजस्थान व रा

बात बात पर पार्टी मांगने की आदत पड़ी भारी।लाम्बा बेनीवाल की कहानी

नमस्कार दोस्तों!RJ-HR news में आपका स्वागत है आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे है जो हर बात पर पार्टी मांगता रहता है। खुशी हो या हो गम जी हां दोस्तों,चाहे कोई खुशी का मौका हो या कोई दुख की घड़ी इस लड़के को हर बात पर पार्टी मांगने की आदत है।इस कारण यह कई बार मुसीबतों में भी घिर चुका है। इस लड़के का नाम है विकास उर्फ लाम्बा। इस लड़के का वास्तविक नाम तो विकास है मगर इसे लाम्बा के नाम से जाना जाता है।आप सोच रहे है कि ये कैसी बीमारी है तो दोस्तों चोंकिये मत! दरअसल यह एक कॉमेडी का सीन है जिसमे लाम्बा ऐसा रोल करते है जो देखने मे बहुत ही फनी लगता है। आइये आपको दिखाए इसकी वीडियो को। दोस्तो यह एक ग्रामीण क्षेत्र से निकला काफी होनहार कलाकार है जिसे हम सब के सहयोग की जरूरत है।इसके कॉमेडी चैनल को सब्सक्राइब करके हम इसके सहयोग की शुरुआत आज ही शुरू कर सकते है। जो लोग राजस्थान व हरियाणा से है वो इसे सहयोग जरूर करेंगे ऐसी में आशा करता हूं।धन्यवाद

सर्दी में मरने के डर से नही नहाता है ये लड़का

सर्दी में नहाना सबसे मुश्किल काम होता है ,यह तो हम सब जानते है ।ऐसा ही एक विडियो हम आपको दिखने जा रहे है ।    आशा करते है ये विडियो आपको पसंद आएगी ।अगर पसंद आये तो इस चेनल को सब्सक्राइब जरुर करे । from-Anil kumar amarpura

एक बाप की पुकार,मत करो ऐसा घिन्न आती है मीडिया पे

बाप बेटी के रिश्ते को मीडिया बदनाम कर रहा है ऐसा एक बाप ने कहा जी हां दोस्तो जिस तरह से आजकल हनीप्रीत व राम राम रहीम के बीच रिश्ते को दिखाया जा रहा है उसे देखकर विश्वास करना तो दूर हमारे देश की संस्कृति ऐसा सपने में भी नही सोच सकती है पर ये मीडिया जिस तरह से बिना सिर पैर की बात कर रहा है वह निंदनीय है। एक बाप की पुकार मत करो ऐसा। आजकल एक बाप ने अपने व अपनी बेटी के बीच के पवित्र रिश्ते की दुहाई देते हुए कहा है कि मुझे मीडिया पर बिल्कुल भी भरोसा नही है।उनका एक पोस्ट व्हाट्सएप पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो जनता से अपील कर रहे है कि ऐसे मीडिया चेंनल का हम बहिष्कार करें। आइये देखते है कि उन्होंने क्या क्या लिखा है उस पोस्ट में। जय हिन्द जय भारत दोस्तों,आज मै एक बेटी का बाप होने के नाते आपको भारतीय संस्कृति को गर्त में मिलाने पर उतारू भारतीय मिडिया की हरकतों और मिडिया मै दिए हनीप्रीत के विचारो का दर्द अनुभव कराता हूँ| मै आपको सबसे पहले बता दूँ की ना मै किसी डेरे से जुड़ा हूँ ना ही ऐसे डेरों पर विश्वास करता हूँ हाँ लेकिन मेरा बड़ा लड़का जरुर वहां आता जाता रहा है कई बार | दोस्तों

हनीप्रीत हुई है साजिश का शिकार

बाबा राम रहीम की दत्तक पुत्री है हनिप्रीत बाबा राम रहीम के बाद जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है उनकी दत्तक पुत्री हनिप्रीत।जब बाबा को अदालत ने दोषी करार दिया तब तक हनिप्रीत बाबा के साथ थी यहाँ तक कि दोषी करार दिए जाने के बाद भी जब बाबा को पंचकूला से रोहतक लाया गया तो हनिप्रीत साथ में थी।यानी कि वो भी पुलिस की निगरानी में थी तो उन्होंने साजिश कैसे बनाई होगी?लोगो की जुबां पर एक ही बात है कि हनिप्रीत को फंसाया गया है।जब से वो टीवी पर आई है और उसने सच्चाई बयान की है तब से लोगो की राय बदल गई है और वो भी मानते है कि हनिप्रीत को फंसाया जा रहा है। हनिप्रीत ने इंटरव्यू में भी कहा था कि उसने सब काम अनुमति से किये है हनिप्रीत ने सरेंडर करने से पहले दो निजी चैंनलों को इंटरव्यू दिया और बताया कि वह निर्दोष है।उसने बताया कि वह कोर्ट में भी गई है तो उसने अदालत से अनुमति ली है और वह जब बाबा के साथ जेल तक साथ रही तो भी उसने प्रशासन से अनुमति ली थी तो वह साजिश कैसे बना सकती है यह बात भी विचारनीय है कि बिना सबूत बाप बेटी के रिश्ते को बदनाम किया गया है हनिप्रीत व राम रहीम के बीच रिश्